Online Internet Se Paise Kaise Kamaye 2024 (इन 15 तरीकों से लाखों कमाओ )

दोस्तों आज के समय में हर कोई जानना चाहता है की Internet Se Paise Kaise Kamaye और जैसे- जैसे दुनिया Digital हो रही है Internet से पैसे कमाने के तरीके और भी ज्यादा बढ़ रहे हैं.

यदि आप Internet से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस Article को पूरी तरह पढ़े आपको घर बैठे Internet से पैसे कमाने का तरीका मिल जाएगा.

Online Internet Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Online पैसे कमाने के लिए मैं आपको जिन तरीको को बताने जा रहा हूँ इन सभी में Investment बहुत Low है और साथ ही इनमे से अधिकतर काम ऐसे भी हैं जिन्हे आप एक Part Time के तौर पर भी शुरू कर सकते हो और बाद में जब आप इनकम करने लग जाओगे तो Full Time भी कर सकते हो.

Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों यदि आपको किसी खास विषय की अच्छी जानकारी है और उसके बारे में आप Article लिख सकते हो तो आप Blogging करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो.

में आपको बताऊ की Blogging Online का एक सबसे Popular और Trusted तरीका है पैसे कमाने का,

ये एक Website की तरह होता है जहाँ पर किसी खास Traffic के ऊपर Article लिखे होते हैं.

जैसे की हमारा Blog ticvt.com जिस पर आपको Blogging ,SEO और Online Earning से समन्धित ही Articles मिलते हैं.

दोस्तों एक Blog को बनाने के बाद और उसमे Article लिखने के बाद जब आपके Blog पर Traffic यानी Visitors आने शुरू हो जाते हैं तब आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हो.

Blog से पैसे कमाने के मुख्य 3 तरीके –

1. Google Adsense सबसे बढ़िया और Popular तरीका है Blogging से पैसे कमाने का इसके बारे में भी मैंने अलग से एक Details में Article लिखा हुआ है.

2. Affiliate marketing काफी सारी MNC Companies अपने Product या Service को Sell करने के लिए Affiliate Programme चलाते हैं जैसे Amazon, Flipkart आदि.

दोस्तों आप इनके Affiliate Program को Join करके अपने Blog पर इनके Product या Service के Banner लगा सकते हो

ताकि कोई Visitors आपके Blog पर उन Banner पर Click करके Product को Buy करे तो आपको उन Company से Commission मिलता है. तो इस तरीके से भी आजकल काफी Blogger अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं.

3. Sponsorship जब आपका Blog Popular हो जाता है तो काफी सारी Company आपको Direct Contact करके अपने Product को Review करने के लिए आपको कहते हैं जिसके बदले में आपको वो अच्छा -खासा Money भी देने को तैयार रहते हैं

Online Iyoutube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों YouTube पर भी आप किसी Topic पर Video अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको एक YouTube Channel Create करना होगा और अपनी Channel पर Videos upload करना होगा.

फिर जब आपके Subscribers और users बढ़ेंगे तो आप बहुत से तरीके Apply करके YouTube से पैसे कमा सकते हो.

दोस्तों Blog की तरह आप YouTube से भी Multiple तरीके इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है.

1 . Google AdSense से

दोस्तों Blog की तरह आप YouTube पर भी Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको पहले Google Adsense पर Apply करना होगा.

Account Approved होने के बाद एडसेंस के ads अपनी videos पर लगाना होता है।

2 . Affiliate Marketing से

दोस्तों यदि आप अपनी Channel पर किसी Product के बारे में बताते हो तो आप उस Product की Amazon और Flipkart से Affiliate लिंक लेकर अपनी Videos के नीचे डिस्क्रिप्शन पर उस Affiliate लिंक को Add कर दें.

यदि कोई आपकी Video देखने के बाद उस प्रोडक्ट को आपके Link से जाकर खरीदेंगा तो आपको उस प्रोडक्ट्स के हिसाब से Commission मिलेगा

4. Paid Review से

दोस्तों जब आपकी Channel पर अच्छे views होंगे तब आपको बहुत से कंपनी के Products Review Offers मिलेंगे और जिसे आप अपनी यूट्यूब Channel के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.

5. Sponsored post से

दोस्तों YouTube पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो अपने बिज़नेस को आपकी Channel पर Promotion करने के लिए पैसे देंगे ।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Affiliate Marketing के बारे में मैंने आपको ऊपर बताया है. यदि आपके Blog और YouTube Channel नहीं है तो भी आप Affiliate Marketing के जरिए Internet से पैसे कमा सकते हो।

आप Amazon, Flipkart जैसे Sites से Affiliate लेकर उनकी Link को अपनी Social Account, pages, Groups, WhatsApp, Gmail के जरिए शेयर करें.

जब भी कोई आपके लिंक से कुछ भी Product खरीदेंगे तो आपको उसकी Commission मिलेगी.

इसमें आप जितना ज्यादा Sell करोगे आपकी online कमाई उतनी ही बढ़ेगी.

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों WhatsApp से भी आप Earning कर सकते हैं. और इसके लिए आपको बहुत से Numbers और Groups होना Important होगी.

अब यदि आप ये सोच रहे हो कि Whatsapp से कैसे आएगा पैसा?

तो मैं आपको बता दु, दोस्तों यदि आपके पास बहुत से Groups और WhatsApp Number है तो आप Affiliate Marketing, Online Tuition, Paid Promotion, खुद का Products सेल करके Whatsapp से online पैसे कमा सकते हो.

Facebook से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आपकी Facebook Account पर बहुत से Followers है तो आप Facebook से भी पैसे कमा सकते हो.

Facebook से Online पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं. और अपने Account, Pages और Groups पर affiliate links शेयर करके Online Income Start कर सकते हो.

जैसे कि आपने देखा होगा Facebook पर ऐसे बहुत से Groups से जिन पर शेयर करने के लिए आपको कुछ पेमेंट करना पड़ता है.

ठीक वैसे ही आप भी अपनी पेज और Group पर दूसरे की कंटेंट share करने के लिए कुछ charge लगा कर Social Site से अच्छी Online Income कर सकते हो.

Domain And Hosting Reseller से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Domain Name का मतलब किसी वेबसाइट का नाम होता है जैसे मेरे इस Blog का Domain Name है ticvt.com और आप Godaddy की रेसलर Program जॉइन करके Domain और Hosting Reselling करके पैसा कामाना शुरू कर सकते हैं.

या फिर जब Domain और Hosting की price कम होती है तब खरीद कर बाद में ज्यादा प्राइस में बेच के भी internet से पैसे कमाया जा सकता है.

Music से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आपको Music पसंद है और आप गाना गाते हो तो आप उसे भी Internet पर बेचके पैसे कमा सकते हो.कुछ Instance के लिए, Distrokid.com, Loudr.fm इन सब साइट पर music खरीदा जाता है. आप अपनी music या Ringtone इन साइट पर बेचकर पैसे कमा सकते हो.

Online Product से पैसे कैसे कमाए

आपने Olx, Quickr, E bay, Flipkart, पर सेकंड – hand stuff तो देखा होगा? जो कि बहुत ही कम प्राइस में मिलती है.

और बिना मेहनत किये Online Marketplace से पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है. आप अपने पुराने सामान को, जिससे आप इस्तेमाल नही करते लेकिन कोई चाहे तो इस्तेमाल कर सकते है,

ऐसे सामान को आप Online Seller बनकर Sell कर सकते हो.

या फिर आप पहले खरीदे ओर कुछ ज्यादा Cost में इन्हें Sell कर दे.

Survey से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Online मुफ़्त में पैसा कमाने के लिए ये बहुत ही Easy तरीका है. क्युकी online paid surveys से पैसे कमाने के लिये आपको Only Instruction फॉलो करना पड़ता है।

बहुत से Survey Companies है जो बहुत से प्रोडक्ट और Service के बारे में इंटरनेट यूजर opinion, views, Simple Task Complete के लिए पैसे देते है.

लेकिन दोस्तों इसमें Fraud Companies ज्यादा होती है. इसलिए Online Surveys से पैसे कमाने के लिए आप पहले उसकी Trams and Condition, Users Review अच्छी तरह चेक कर ले.

Mobile से पैसे कैसे कमाए

Play Store पर ऐसे बहुत से Online पैसे कमाने के Applications है जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हो.

और आप Free Time में इन Applications को इस्तेमाल करके mobile से Online पैसे कमा सकते हैं.

इन पर आपको simple task complete, friends Refer, apps download, play game, Watch videos के पैसे मिलते हैं.

Online Photos Sell Karke पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आप बढ़िया Photos Shot करते हैं तो आप अपने फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हो.

दोस्तों एक बढ़िया Photo को आप internet पर $50 – $500 मैं बेच सकते हैं.

और Online ऐसी बहुत सी website है जैसे Shutterstock, Gettyimages पर आप अपनी फोटो को sell करके Internet से पैसा कमा सकते हो.

Online service start करके पैसा कैसे कमाएं –

दोस्तों Online service शुरू करके भी आप internet से पैसे कमा सकते हैं. जैसे मान लो आपको SEO, Coding, Design या और कोई भी आपकी Skills हो तो आप उस service की Start करके Internet से पैसे कमा सकते हैं।

इस पर आपको करना यह होगा कि आप fiver पर जॉइन करे और अपनी Profile को बहुत ही प्रोफेशनल और attractive बनाये और जिसे आपको Easily कोई काम मिल जाएगी.

फिर आप अपनी Skills के हिसाब से किसी भी Online service को start करें

जैसे यदि आपको Social Media Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है तो SMM शुरू करे ।

और यदि आपको Blog Designing आती है तो आप ब्लॉग, websites की design करे.

आप को इस पर बहुत से Skills के online काम मिल जाएगी.

Freelancer से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों Freelancer पर आपको हर तरह की online काम मिलती है जैसे की, websites, IT & Software, Mobile phones & computing, Design, Media & Architecture , Content Writing, Online Data Entry job, Sale & Marketing, Translation & languages, Business Services, Local Jobs & Service जैसे हर तरह के Full टाइम और पार्ट Time काम मिल जाएगी.

और इसके लिए आपको Freelancer पर अपनी एक बढ़िया Profile बनाना होगा और अपनी Skills के हिसाब से किसी online काम को select करें.

URL Shortner से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों URL Shortner से Internet पैसा कमाना बहुत ही आसान है.आप Social Media में हो या WhatsApp में हो लिंक तो शेयर करते ही होंगे.

तो ऐसे में आप URL Shortner से अपनी Url को Short करें और फिर उसे शेयर करें,

जी हां ऐसी बहुत सी कंपनी है जो आपको URL Short करने के पैसे देंगे.

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें URL Shortner का क्या फायदा ?

तो दोस्तों जब आप अपनी URL को Shortner पर short करके शेयर करते हो तो उसमें एक Ads दिखता है.

जो Audience के click करने पर कुछ second के लिए Open होगा और फिर असली site पर चला जाएगा और बस यही Ads show करने के आपको पैसे मिलेंगे.

Teaching से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आप एक Teacher है, और Internet से पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Online Teaching सबसे अच्छा तरीका है.

वैसे भी आप स्कूल या फिर Collage में Teaching करते हैं, तो उसके बाद का जो टाइम आपके पास रहता है आप उस वक्त ऑनलाइन Teaching करके internet से पैसे कमा सकते हो.

Internet पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट से जहां पर आप online Teaching कर सकते हैं. आप एक Price सेट कर के Udemy, skill share जैसे वेबसाइट पर अपने Course अपलोड करें.

फिर जो भी आपकी कोर्स लेना चाहेगा उस एप्लीकेशन पर पेमेंट करके course जैसे चाहे पढ़ सकता या देख सकते हैं.

Paid Content Writer से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आप Article लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो Online Paid Writing काम आपके लिए सबसे अच्छा होगा.

Paid Content Writers का मतलब पैसे लेकर दूसरे किसी Blog, Website और किसी कंपनी के लिए Articles लिखना.

दोस्तों Internet पर ऐसी बहुत सी Blog और वेबसाइट है जिनके owner के पास समय कम होने की वजह से वह किसी लिखने वाले को यह काम देते हैं.

आप ऐसे ब्लॉग को search करे और उनके लिए Post लिखे. इसमे आपको हर post के हिसाब से पैसे मिलेंगे.

या फिर आप Freelancer पर as a personal writer के हिसाब से जॉइन करे और दूसरे बड़े ब्लॉगर या फिर किसी Company के लिए Post लिखे.

यदि आप Book लिखते हैं तो भी आप अपनी बुक को Ebook बनाकर Internet से पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको अपने बुक को किसी Online Ebook maker tools के जरिए eBook पर convert करें और फिर उसे Blog, Social Media, WhatsApp, Email marketing के जरिए Promote करें और Online ebook बेचकर पैसे कमाए.

Internet की कमाई हमे कैसे मिलती है?

दोस्तों आप अपनी Online Earning Direct अपनी Bank Account, UPI number, PayPal etc तरीके से ले सकते हो ।

क्या Internet से पैसे कमाने के लिए कोई Charges लगती है?

दोस्तों, हा भी और नही भी. क्यों कि आपको पता ही होगा पैसे कमाने के तरीके बहुत है और हर दिन Internet पैसे कमाने के New तरीके भी निकलते है.

जिसमे कुछ मुफ़्त और कुछ Paid होते है. इसलिए ये आपके ऊपर डिपेंड करेगा कि आप क्या Select करते हो।

यदि आपके पास पैसे नही है तो आप Investment के बिना भी Internet पैसे कमा सकते हो.

Oline कमाई करने के लिए किस चीज की जरूरत होती है ?

दोस्तों Internet से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक Computer या Laptop या Smart Phone होना बहुत ही Important है यदि आपके पास यह दोनों चीज है तो और भी अच्छा है.

Interest

दोस्तों last में आप क्या करना चाहते हैं? किस Internet पैसा कमाने के तरीके से आप पैसा कमाएंगे.

यह निर्णय लेना आपके लिए बहुत ही important है.

आपको किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट है, ये आपको पता करना होगा. जिसे आप अपने लिए एक अच्छा पैसे कमाने का तरीका Select कर सकते हो.

यदि आपकी कोई Offline Business है तो उसे ऑनलाइन Start करके भी internet से पैसा कमा सकते हैं.

यदि आपके पास कोई Offline Business नहीं है तो आप अपने Talent के जरिए घर बैठे Internet से पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों काम वही करना चाहिए जिसमें आपको इंटरेस्ट हो.

Conclusion

दोस्तों आज के इस Post अपने जाना है की 2024 में (Internet Se Paise Kaise Kamaye )

तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी सवाल है तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो, और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. Thank you…

Leave a Comment